छिंदवाड़ा /-आज होगा कॉर्न फेस्टिवल 2019 का रंगारंग शुभारभ मुख्यमंत्री श्री नाथ होंगे मुख्य अतिथि |
आलोचना न्यूज़ आज होगा कॉर्न फेस्टिवल 2019 का रंगारंग शुभारभ मुख्यमंत्री श्री नाथ होंगे मुख्य अतिथि छिंदवाड़ा /--कॉर्न सिटी छिन्दवाडा में देश के प्रथम कॉर्न फेस्टिवल 2018 के सफल आयोजन के बाद इस वर्ष भी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के मुख्य आतिथ्य व जिले के सांसद श्री नकुल नाथ के विशेष आतिथ्य में 15 और 16 दिसंबर को छिन्दवाडा में भव्य कॉर्न फेस्टिवल का आयोजन किया गया है । जिला प्रशासन के इस उत्सव में तकनीकी ज्ञान एवं प्रदर्शनी, औद्योगिक संभावनायें, मनोरंजन, बॉलीवुड नाईट, फैशन शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मक्के के व्यंजनों का अद्भुत संगम रहेगा । कॉर्न फेस्टिवल में तकनीकी क्षेत्र, कल्चरल क्षेत्र, प्रदर्शनी, खाद्य जोन के साथ अन्य गतिविधियां प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहेंगी । कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि कॉर्न फेस्टिवल के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल पर तकनीकी और कल्चरल डोम के अलावा एक्जीविशन और फूड जोन बनाये गये है । साथ ही अन्य आकर्षण भी रहेंगे । तकनीकी डोम में तकनीकी क्षेत्र के देश के प्रतिष्ठित कृषि अनुसंधान संस्थाओं के ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को तकनीकी मार्गदर्शन दिया जायेगा । साथ ही प्रोसेसिंग इन्डस्ट्रीज के एक्सपर्ट द्वारा मक्का एवं इसके उत्पादों पर निवेश की संभावनाओं पर परिचर्चा की जायेगी । कल्चरल डोम में मक्का महोत्सव के दौरान एफ.डी.डी.आई. एवं सी.आई.आई. छिन्दवाडा द्वारा फैशन शो, ज्वेलरी मेकिंग कॉम्पिटीशन, बॉलीवुड संगीत नाईट अरमान मलिक के संग, सोलो डाँस, ग्रुप डाँस, म्युजिक कॉम्पिटीशन और स्थानीय व प्रादेशिक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी । महोत्सव में एक्जीविशन जोन में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कंपनियों के 120 से अधिक बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि आदान, सूक्ष्म सिंचाई यंत्र, ट्रेक्टर्स एवं अन्य आधुनिक यंत्रों की वृहद प्रदर्शनी लगाई जायेगी और फूड जोन में हल्दीराम, इंदौर सराफा, म.प्र. पर्यटन एवं अन्य 80 से अधिक स्टॉल के माध्यम से मक्के के 200 से अधिक स्वादिष्ट व्यंजन भी तैयार किये जायेंगे । इसके अलावा इस महोत्सव में अन्य आकर्षण के अंतर्गत ड्राईंग एंड पेंटिंग कॉम्पिटीशन, मक्का आधारित व्यंजन कॉम्पिटीशन, एडवेंचर फेस्टिवल, काईट फेस्टिवल, हॉट एयर बलून, सेल्फी पाईंट आदि अन्य आकर्षण के केन्द्र रहेंगे । कलेक्टर डॉ.शर्मा ने सभी से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की है ।
|
टिप्पणियाँ