छिंदवाड़ा एकलव्य विद्यालय सिंगार दीप को नेशनल में मिले 7 स्वर्ण पदक
आलोचना न्यूज़
छिंदवाड़ा
एकलव्य विद्यालय सिंगार दीप को नेशनल में मिले 7 स्वर्ण पदक
मध्यप्रदेश ट्राईबल वेलफेयर रेजिडेंशियल भोपाल द्वारा द्वारा आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2019 में एकलव्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने 7 स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक हासिल कर संस्था का नाम गौरवान्वित किया है संस्था के आदिवासी छात्र छात्राओं ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में दिखाए अपने हुनर और बने आदिवासी छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत इस उपलब्धि पर संस्था के अध्यक्ष कलेक्टर महोदय श्रीनिवास शर्मा एवं सहायक आयुक्त श्री एन एस वरकड़े संस्था प्राचार्य श्रीमती सुषमा जैन एवं संस्था के शिक्षक श्री एलडी साहू श्री वीके सोनी श्री एस देशमुख श्रीमती गीता पहाड़े श्री सुनील धार पूरे श्रीलाखा जी माटे एवं श्री नरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा छात्र छात्राओं की उपलब्धि पर संस्था में ढोल नगाड़े के साथ एवं पुष्प वर्षा गुलदस्ते भेंट कर भव्य स्वागत किया गया समस्त शिक्षक स्टाफ ने बधाई दी
टिप्पणियाँ