छिंदवाड़ा काँग्रेस नेता नीटू गांधी पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 


 


 


 


 


छिंदवाड़ा न्यूज़ आलोचना


काँग्रेस नेता नीटू गांधी पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार*


दमुआ-छह माह पूर्व दमुआ के कांग्रेस नेता नीटू गांधी पर हमला करने वाले गजाधार पिता राममनोहर चौहान निवासी सारणी को आज दमुआ थाना प्रभारी सुमेर सिंह जागेत के मागर्दर्शन में दमुआ पुलिस द्वारा गिफ्तार किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार छह माह पूर्व दमुआ कांग्रेस नेता नीटू गांधी पर राममनोहर एवं उसके साथियों ने रामपूर (बकोडी)ग्राम में रात्रि में प्राण घातक हमला किया था जिसमे नीटू गांधी बुरी तरह घायल हो गए थे मामले से जुड़े आज एक आरोपी राममनोहर को  दमुआ थाना प्रभारी सुमेर सिंह जागेत ने सारणी से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।कार्यवाही में आरक्षक संदीप गुलबाके, राहुल,एवं सोनू साहू की  महत्वपूर्ण भूमिका रही।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल