जन परिषद के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी मिस इंडिया हर्षल बजाज
जन परिषद के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी मिस इंडिया हर्षल बजाज
छिंदवाड़ा। जन परिषद के छिंदवाड़ा चैप्टर के स्थापना एवं शुभारंभ समारोह में मिस इंडिया ग्लोब एवं ग्लेमर्स लुक ऑफ महाराष्ट्र सुश्री हर्षल बजाज मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी जन परिषद के गोविंद चौरसिया ने बताया कि इस अवसर पर जन परिषद के उपाध्यक्ष रवि बिलगैया संयोजक रामजी श्रीवास्तव सचिव विनोद श्रीवास्तव एवं आर.डी .सक्सेना 11 दिसंबर को छिंदवाड़ा आ रहे हैं छिंदवाड़ा चैप्टर के अध्यक्ष डॉ शशांक साहू उपाध्यक्ष सचिन चौरसिया सचिव डॉ दीप ने बताया कि कार्यक्रम पूजा शिवि लॉन में 11 दिसंबर दिन बुधवार को प्रातः 11:00 बजे होगा।जन परिषद अग्रणी सामाजिक संस्था है जो सामाजिक सरोकार के कार्य करती है कार्यक्रम के बाद सुश्री बजाज पत्रकारों से चर्चा करेंगी
टिप्पणियाँ