खेल योगिताओं से प्रतिभाएं उभरकर सामने आती हैं - श्री नाथ प्रति
आलोचना न्यूज़
खेल योगिताओं से प्रतिभाएं उभरकर सामने आती हैं - श्री नाथ प्रति

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश दुनिया में हुए परिवर्तनों के साथ नई तकनीक आने से पुलिस को कामकाज में सहूलियत हुई है। उन्होंने कहा कि नई तकनीक से अपराधों और अपराधियों पर रोकथाम करने में आसानी हुई है आवश्यकता इस बात की है कि हम किस तरह अपने नई तकनीक को अपने कामकाज का हिस्सा बनाएं और उसका उपयोग कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में करें।
मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से प्रतिभाएं उभरकर सामने आती हैं साथ ही यह मानसिक और शारीरिक रूप से भी मनुष्य को स्वस्थ्य बनाती हैं। हमारा पुलिस बल शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ हो इस दृष्टि से खेल प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रतियोगिता में भाग ले रहे केन्द्रीय बलों अर्द्ध सैनिक संगठनों और 20 राज्यों से पुलिस विभाग के आए खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। ।
मुख्यमंत्री ने प्रारंभ में प्रतियोगिता में भाग ले रहे टीम प्रमुखों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने स्मारिका का भी विमोचन किया। परंपरानुसार उन्होंने विधिवत खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ होने की घोषणा की। भाग ले रही टीमों ने मार्चपास्ट कर मुख्यमंत्री को सलामी दी।
समारोह को पुलिस महानिदेशक श्री वी.के. सिंह ने भी संबोधित किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री आदर्श कटियार, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने 19वीं अखिल भारतीय वॉटर स्पोर्ट्स का दायित्व मध्यप्रदेश पुलिस को सौंपा है। यह प्रतियोगिता 12 से 16 दिसम्बर तक चलेगी। मध्यप्रदेश में पांचवी बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में क्याकिंग, केनोईंग एवं रोईंग स्पर्धाएं हो
टिप्पणियाँ