कॉर्न फेस्टिवल में जनसामान्य की सहभागिता के लिये नगर निगम क्षेत्र के विद्यार्थियों की पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न
कॉर्न फेस्टिवल में जनसामान्य की सहभागिता के लिये
नगर निगम क्षेत्र के विद्यार्थियों की पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न
====================================================
कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा आगामी 15 और 16 दिसंबर को कॉर्न फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में जनसामान्य की सहभागिता के लिये आज बस स्टेंड के पास स्थित ओलंपिक स्टेडियम ग्राउंड में नगर निगम क्षेत्र छिन्दवाड़ा के सभी माध्यमिक, हाई और हायर सेकेण्डरी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के लिये कॉर्न सिटी छिन्दवाड़ा और स्वच्छ छिन्दवाड़ा विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई । इस अवसर पर जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद के सचिव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंग नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही, नगर निगम आयुक्त श्री इच्छित गढ़पाले, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य, सभी माध्यमिक, हाई और हायर सेकेण्डरी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य और विद्यार्थी उपस्थित थे ।
प्रतियोगिता के दौरान डेढ़ हजार विद्यार्थियों द्वारा कॉर्न सिटी छिन्दवाड़ा और स्वच्छ छिन्दवाड़ा विषय पर सुंदर व आकर्षक पेंटिंग बनाई गई । इस दौरान पुरात्व एवं पर्यटन परिषद के सचिव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर श्री शाही, नगर निगम आयुक्त श्री गढ़पाले तथा अन्य लोगों ने भी पेंटिंग बनाई। सभी चयनित प्रतिभागियों को मक्का महोत्सव कार्यक्रम समाप्ति पर प्रमाण पत्र प्रदाय किये जायेंगे ।
टिप्पणियाँ