<no title>


  •                निशुल्क नेत्र जाँच शिविर      


आज दिनाँक  जिला छिंदवाड़ा में प्रथम निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का  अभिनव पहल का तामिया से शुभारंभ *135 मरीजो की आंखों की किया निःशुल्क जांच 18 मरीजो का होगा निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन*


दिन दुखियो गरीबों  आशाएं निर्धनों के  स्वास्थ संबंधी परेशानी को देखते हुए  जिले के पुलिस प्रशासन प्रमुख  पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय सर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशांक गर्ग सर के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर जिला छिंदवाड़ा में  निरंतर सतत मानव सेवा , सामाजिक कार्यों के साथ ही साथ  चाक चौबंद कानून व्यवस्था को करते हुए ,प्रमुख सामाजिक संगठनो के साथ    संयुक्त रूप से समाजसेवा के क्षेत्रों में भी  कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ,   आज दिनाँक पुलिस प्रशासन व रिंकू रितेश चौरसिया  जी के साथ जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप के   संयुक्त तत्वाधान में  जिले के 24 पुलिस थानों में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का  आयोजन किया जा रहा है। शिविर में देव जी नेत्रालय जबलपुर के विशेषज्ञों की टीम अपनी सेवा प्रदान कर रही है। जिसमे मरीजो की निःशुल्क आंखों की जांच एवं निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा। ऑपरेशन हेतु मरीजो को जबलपुर आवागमन, मरीज का खाना-पीना, मरीज का रुकना, मरीज की गोली दवाई, मरीज का चश्मा समस्त सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जा रही है।  जिसके अंतर्गत आज प्रथम नेत्र जांच शिविर का  शुभारम्भ थाना तामिया में नगर निरीक्षक मोहन मर्सकोले जी की आंखों की जांच कर  शिविर का शुभारंभ  किया गया। आज शिविर में  135 मरीजों की आंखों की जांच की गई। जिसमें 29 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए। उनमे 18 मरीजों को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु देवजी नेत्रालय,तिलवारा घाट जबलपुर ले जाया जाएगा।आज  से परासिया , तामिया शिविर को शुभारंभ हेतु जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप सक्रिय समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया, ईस्वर सिंह वैश्य, बसन्त मालवी, मोहन विसभकर्मा, शेख रफीक भाई, बरखा उइके, शिविर स्थल पर पहुंचे। देवजी नेत्रालय जबलपुर से डॉ देशपांडे जी, डॉ मोहम्मद समद सिद्दकी,डॉ गणेश पटेल,डॉ सरताज सिद्दकी, सुनील शिवपाल,ललित ठाकुर, कृष्णा यादव ने अपनी सेवा प्रदान करने आज तामिया पहुंचे।  पुलिस प्रशासन व समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया  जी द्वारा आगामी  दो शिविर कार्यक्रम कल 08.12.2019 जुन्नारदेव थाना परिसर में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2:30 तक एवं   दिनाँक - 09.12.2019 पांढुर्ना परिसर में शिविर आयोजित किया जाएगा।


 निवेदक - जिला पुलिस प्रशासन छिंदवाड़ा 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल