राष्ट्रीय हिंदू सेना की बैठक ब्लाक सौसर में हुई संपन्न
आलोचना एक्सप्रेस छिंदवाड़ा
🚩🚩 *राष्ट्रीय हिंदू सेना की बैठक ब्लाक सौसर में हुई संपन्न*
🚩🚩🚩राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू, जिला संयोजक राजा आरसे व राष्ट्रीय हिंदू सेना के होनहार कार्यकर्ता गोलू जाधव ने बैठक को संबोधित किया बैठक की शुरुआत ॐ के उच्चारण के साथ की गई व श्री राम जय राम जय जय राम के नारे लगाए गए, हिंदू सभ्यता के बारे में बताया गया, मठ मंदिरों की रक्षा, गौ तस्करी रोकना माता बहनों की रक्षा करना जैसे मुद्दों के बारे में चर्चा की गई व संगठन का विस्तार के बारे में चर्चा की गयी।
सर्व सहमति से डैनीचंद आवारी जी को सौसर ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया, सभी ने बधाई प्रेषित कि ॐ के उच्चारण के साथ बैठक का समापन किया गया
टिप्पणियाँ