अखंड रघुवंशी समाज कल्याण महा परिषद कि बैठक समंपन इन्द्रजीतसिंह पटेल बने ब्लॉक अध्यक्ष बिछुआ।

आलोचना एक्सप्रेस


 


अखंड रघुवंशी समाज कल्याण महा परिषद कि बैठक समंपन


इन्द्रजीतसिंह पटेल बने ब्लॉक अध्यक्ष


बिछुआ।


आज दिनांक 5/1/2020 रविवार को अखंड रघुवंशी समाज कल्याण महापरिषद कि बैठक वन विश्राम ग्रह बिछुआ मे रखी गई 



बैठक मे मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर मनीष चौधरी युवा ईकाई।  कि अध्यक्षता मे एवं प्रेदश उपाध्यक्ष शिशुपाल रघुवंशी प्रदेश प्रवक्ता मनोज चौधरी कि विशेष उपस्थित मे रखी गई बैठक मे समाज मे चली आ रही कूरितीयों पर विचार विर्मश किया गया एवं समाज के उत्थान के लिए समाजीक बुद्धिमानो के द्वारा विचार रखे गए जिस पर आगामी बैठक मे विस्तार कर कार्यकार्णीय घोषित करने के निर्देश दिए गए बैठक में बिछुआ वि.खंड के सामाजिक बंधू भारी मात्रा मे एकत्रित होकर समाज को आगे कि गति देने के लिए रणनीति तैयार कर जिले मे समाज जोडो अभीयान को ग्रामीणों क्षेत्रों डोर टू डोर ले जाकर अखंड रघुवंशी समाज को गति प्रदान करने का जिले से पधारे पदाधिकारीयो आग्रह किया आगामी बैठक नौनीकला मदिंर मे 7/1/2020 कोआहुत कि जावेगी इसमे ज्यादा से ज्यादा लोगों को उपस्थित होने को कहा गया मुख्य रूप से इन्द्र पाल सिंह पटेल नेमीसिहं पटेल सहेस पटेल विनोद पटेल मानसिग पटेल गुड्डा पटेल रिंकू पटेल तानसिंग पटेल रामगोपाल रघुवंशी महेश रघुवंशी बब्लू रघुवंशी विनोद रघुवंशी  दिग्विजय ठाकुर वेद पटेल धनसिंह पटेल दयाराम वर्मा रहे सामील


 


उपाध्यक्ष बने पटेल इन्द्रपाल सिंह पटेल


प्रदेश उपाध्यक्ष अखंड रघुवंशी समाज कल्याण महापरिष भोपाल कि नीयुक्ति पर कोटि कोटि बधाई एवं शुभकामनाएं बधाई कर्ता असलम खान विनोद पटेल इन्द्रजीत पटेल मानसिग पटेल प.अवधबिहारी  प्रथ्वीराज ठाकुर टोपसिगं पटेल राजा खान इरशाद खान अबरार खान वेद पटेल दिग्विजय सिंह धनसिंह पटेल जावेद खान उमेश साहू सुनील साहू शकिल कुरैशी


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल