छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम चुनाव में दिखेंगे संयुक्त मोर्चे के पार्षद उम्मीदवार
आलोचना एक्सप्रेस
छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम चुनाव में दिखेंगे संयुक्त मोर्चे के पार्षद उम्मीदवार।।
छिंदवाडा --आगामी मार्च, अप्रैल माह मे होने जा रहे, नगर निगम चुनाव में छिंदवाड़ा नगर निगम से संयुक्त मोर्चा के पार्षद उम्मीदवार उतारने की तैयारी हो चुकी है। यह जानकारी अहिंसा समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश तांत्रिक ने बताया कि छिंदवाड़ा नगर निगम चुनाव में इस बार कांग्रेस एवं भाजपा पार्टी को छोड़कर सेस सभी पार्टियों से संपर्क स्थापित हो रहा है जिसमें अहिंसा समाज पार्टी ,बहुजन समाज पार्टी ,समाजवादी पार्टी, सर्व धर्म पार्टी ,आमजन पार्टी, आम आदमी पार्टी ,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ,शिवसेना, सपाक्स एवं भारतीय गोंडवाना पार्टी ,के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है। आगामी 19 जनवरी दिन रविवार को सभी पार्टी के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित होने जा रहा है। सभी दल मिलकर नगर निगम चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेंगे सभी दलों को 5 प्रत्याशी उतारने के लिए मौका दिया जावेगा ।। सभी उम्मीदवारों के प्रचार के लिए सभी दल के उम्मीदवार एवं उनके पदाधिकारी ,कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्षद उमीदवार को जिताने का कार्य करेंगे । जिस पार्टी के ज्यादा पार्षद जीतकर आएगे ,उस पार्टी का महापौर और दूसरे नंबर के पार्टी का अध्यक्ष मनोनीत होगा ।इस बात को लेकर रूपरेखा तैयार हो गया है ।यह जानकारी सर्व धर्म पार्टी के प्रदेश सचिव कृपा शंकर यादव ने दिया।
टिप्पणियाँ