गांधीवादी विचारों से बनेगा समता आधारित समाज- श्री अनीष कुमार (छिन्दवाड़ा)
गांधीवादी विचारों से बनेगा समता आधारित समाज- श्री अनीष कुमार
वैश्विक शांति एवं न्याय के लिए 'जय जगत 2020' यात्रा आज से छिंदवाड़ा में
छिन्दवाडा/ 31 दिसंबर 2019
न्याय और शांति दो मजबूत स्तंभ हैं जिसे अपनाने के बाद ही दुनिया को बेहतर बनाया जा सकता है, इसलिए वैश्विक शांति एवं न्याय के लिए विश्व स्तर पर जय जगत यात्रा का आयोजन किया गया है। यात्रा में शामिल शांति दूत एक बार फिर बा-बापू के विचारों के साथ शांति और न्याय का संदेश देने के लिए निकल चुके हैं। आज गांधीवादी विचारों को पूर्ण रूप से अपनाने की जरूरत है, क्योंकि इसी से समता आधारित शांतिपूर्ण समाज बनाया जा सकता है। ये बातें एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक श्री अनीष कुमार ने 'जय जगत 2020' यात्रा के एक जनवरी 2020 से छिंदवाड़ा ज़िले के गांव मैनीखाँपा में आगमन की तैयारियों को लेकर कही । गत 2 अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट से शुरू हुई 'जय जगत 2020' यात्रा हरियाणा, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के कई स्थानों से होते हुए अब मध्यप्रदेश में है। यात्रा के दरम्यान हर जगह शांति दूतों को भरपूर समर्थन मिल रहा है। पुलिस, प्रशासन, बौध्दिक समुदाय एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा इस यात्रा का स्वागत किया जा रहा है और यात्रा के उद्देश्यों के साथ वे अपने को जोड़ते हुए अहिंसा एवं न्याय के प्रति प्रतिबध्दता दिखा रहे हैं। यात्रा में 10 देशों के शांति दूत शामिल हैं।
यात्रा की अगुवाई कर रहे एकता परिषद के संस्थापक प्रसिध्द गांधीवादी श्री राजगोपाल पी.व्ही. का कहना है कि हमारे जीवन के हर पहलू में अहिंसा के प्रति प्रतिबध्दता होनी चाहिए । अहिंसा का मतलब हर तरह की हिंसा से मुक्ति के साथ-साथ हमारे व्यवहार में परिवर्तन लाना है। सामूहिक अहिंसा का मतलब समाज और राज्य के स्तर पर गरीबों एवं वंचितों को न्याय मिलना है। समाज एवं राज्य में शोषण आधारित व्यवस्था में अहिंसा नहीं हो सकती है, इसलिए व्यवस्था को गांधी जी के विचारों के अनुरूप परिवर्तित करना होगा। गांधीवादी नजरिए से विकास करने पर प्रकृति के प्रति हम अहिंसा का बर्ताव कर सकते हैं। जय जगत यात्रा में पूरे साल चलने वाले छिंदवाड़ा के युवा सत्याग्रही यात्रा के शांति दूत श्री मुदित श्रीवास्तव ने कहा कि यह यात्रा बैतूल जिले के दुनावा गांव से होकर एक जनवरी 2020 की शाम को छिंदवाड़ा जिले के मैनीखापा गांव में प्रवेश करेगी। एक जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक यह यात्रा छिंदवाड़ा जिले में रहेगी। छिंदवाड़ा जिले में यात्रा मैनीखापा, सांवरी, खूनाझिर कला, छिंदवाड़ा शहर, उमरानाला खुटामा, जाम सांवरी मंदिर और सतनूर होते हुए 12 जनवरी को नागपुर जिले के सावनेर ब्लॉक के केलवद में प्रवेश करेगी ।
उल्लेखनीय है कि वैश्विक शांति एवं न्याय के लिए बा-बापू यानी महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 'जय जगत 2020' यात्रा शुरू की गई है। यह यात्रा दुनिया के कई देशों से होते हुए अगले साल 25 सितंबर 2020 को संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय जिनेवा पहुंचेंगी जहां 25 सितंबर से 2 अक्तूबर 2020 के दरम्यान शांति एवं न्याय के लिए समर्पित हजारों लोगों का समागम होगा। भारत की यात्रा में 50 पदयात्री लगातार साथ चल रहे हैं जिसमें 10 देशों के शांति दूतों सहित शहरी युवा एवं ग्रामीण समुदाय के नेतृत्वकारी लोग शामिल हैं। भारत में इस यात्रा का समापन सेवा ग्राम वर्धा महाराष्ट्र स्थित गांधी आश्रम में होगा, जहां भारत में यात्रा के समापन पर बा-बापू की 150वीं एवं आचार्य विनोबा भावे की 125वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में शांति महासभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद यात्रा अन्य देशों के लिए रवाना हो जाएगी।
टिप्पणियाँ