जुनारदेव ब्लाक के ग्राम पंचायत मोहग़ाव किशन में निर्माण के नाम पर लाखों का गमन

आलोचना न्यूज़


जुन्नारदेव ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोहग़ाव किशन का मामला


ग्राम पंचायत मोहग़ाव किशन में फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपए का गमन


100 मीटर रोड निर्माण का सीसी जारी हुआ लेकिन आज तक बनी नहीं रोड


सरपंच पति ही बना बेंडर ।। निकाल लिए लाखों की राशि


सचिव किशन लाल यदुवंशी सरपंच पति के साथ मिलकर लाखों रुपए का किया गमन



100 मीटर सीसी रोड पंच परमेश्वर निधि से बनना था नन्नू के घर से शंभू लाल के घर तक पंचायत रिकॉर्ड में बनी हुई रोड का तिथि जारी हो चुका है जबकि मौके पर ऐसा कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ ग्राम पंचायत महोबा किस सन में जो भी कार्य पंचायत विकास के लिए किए जाते हैं वह सरपंच पति अहाके द्वारा कराया जाता है जिसमें ₹240000 का हरण कर लिया गया
     ग्राम पंचायत सचिव किशन लाल यदुवंशी के ट्रांसफर दिनांक 15 /7/ 19 को बिलावर खुर्द में हो चुका था उस उपरांत ऑर्डर मिलने के बाद भी दोनों सरपंच सचिव एवं सरपंच पति अहाके के साथ सांठगांठ कर ₹140000 की राशि फर्जी बिल लगा कर भुगतान कर ली गई


पंचायत में विकास के नाम पर फर्जी गौरख धंधा सरपंच पति के द्वारा चलाया गया
              जब किसी कार्य में ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की गई तो शासकीय कार्य में बाधा डालने की धमकी देकर सरपंच एवं सचिव किशन लाल यदुवंशी धमकाया करते थे जब ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जिला छिंदवाड़ा एवं जनपद पंचायत जुन्नारदेव को शिकायत की गई तो आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई


ग्रामीण लंबे समय से शिकायत करते आ रहे हैं लेकिन अधिकारी कर्मचारी ग्राम पंचायत के विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है ऐसा लगता है कि सरपंच सचिव की ही मिलीभगत से प्रशासन चल रही है


क्या ग्राम पंचायत में विकास के नाम गोरख धंधा चलाने वाले को सजा नहीं मिलनी चाहिए


क्या ऐसे सचिव सरपंच को जेल जाना नहीं चाहिए


लाखों का गमन कर भी सरपंच सचिव सर उठा कर चल रहे हैं


प्रधान संपादक:- पवन चौरिया


आलोचना एक्सप्रेस छिंदवाड़ा


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल