कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के लिए शाला प्रमुखों की बैठक संपन्न छिन्दवाडा
कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं में बेहतर
परिणाम के लिए शाला प्रमुखों की बैठक संपन्न
छिन्दवाडा
कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा के मार्गदर्शन में कक्षा पांचवी एवं आठवीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के लिए आज उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में शाला प्रमुखों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। यह बैठक दो चरणों में संपन्न हुई जिसमें प्रथम चरण में अपर कलेक्टर श्री राजेश शाही द्वारा और व्दितीय चरण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंह नागेश ने अध्यक्षता की। बैठक में शिक्षकों से चर्चा कर बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया गया। बैठक में एस.डी.एम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद चौरागढे, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र श्री जी.एल.साहू और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नागेश ने कहा कि बहुत समय के अंतराल के बाद प्रदेश में कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न में आयोजित होने जा रही हैं। इस परीक्षा प्रणाली से छात्र और अधिकांश शिक्षक अनभिज्ञ है, इसलिए यह आवश्यक है कि पूरी कार्ययोजना बनाकर सतत अभ्यास द्वारा विद्यार्थियों को इन परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाए। जिला स्तर से बोर्ड पैटर्न परीक्षा की तैयारी के लिए प्रश्न बैंक, ब्लू प्रिंट और सैंपल पेपर दिए गए हैं, विद्यार्थियों से इनका सतत अभ्यास कराया जाए। उन्होंने जिला और विकासखंड स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से जिले में परीक्षा की तैयारी का जायजा लेकर विद्यार्थियों की तैयारी की समीक्षा का प्रतिवेदन प्रतिदिन लेने के निर्देश जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक को दिये। उन्होंने बताया कि शिक्षकों और विद्यार्थियों में विषय वस्तु की समझ विकसित करने के लिए विकासखंड स्तर पर विषय विशेषज्ञ के कोर ग्रुप का गठन किया गया है। यह कोर ग्रुप जिले में बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए कार्य करेगा और आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने अपेक्षाकृत बेहतर परीक्षा परिणाम नहीं लाने वाली शालाओं के शिक्षकों के विरुध्द कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री शाही ने कक्षा पांचवी एवं आठवीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें समय सीमा में योजना बनाकर बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने अपने शिक्षण काल के संस्मरण में बताया कि उस समय बोर्ड परीक्षा और शिक्षा के क्षेत्र में अलग माहौल था। आज हमें बदलते माहौल के अनुरूप कार्य करना होगा। सभी लोग प्रयास करें कि हमारा छिंदवाड़ा जिला शिक्षा के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करे और प्रदेश की तुलना में अग्रणी हो। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री चौरागढ़े ने भी शिक्षकों को बेहतर परीक्षा परिणाम देने के लिए योजनाबध्द तरीके से शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिए।
टिप्पणियाँ