मां बाप को ही निकाल दिया घर से बाहर ना आपने कलयुग को देखा होगा ना हमने।। इसे कहते हैं कलयुग
सगी बेटी ने अपने ही मां-बाप को खुद के ही घर से किया बेदखल
वियो- 67 वर्षीय मदन विश्वकर्मा और उनकी पत्नी श्रीमती शिव प्यारी विश्वकर्मा को उनकी ही सगी बेटी और दामाद ने उनके स्वयं के द्वारा बनाए हुए मकान से मारपीट कर घर से बेदखल कर दिया।
पीड़ित दंपति ने बताया कि उनके द्वारा लगातार छह महीनों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट काट कर हम थक चुके हैं कहीं हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही हम पिछले 6 महीनों से किराए के मकान में बिना घर गृहस्ती के जीवन यापन कर रहे हैं।
हमने इतनी जगह पर शिकायतें की मगर आज दिनांक तक हमारा मकान हमें दिलाने के लिए कोई भी न्याय उचित कार्रवाई नहीं की गई।
बल्कि हमें ही झूठे मामलों और झूठी शिकायतों में फंसा दिया गया है। और बार-बार हमें धमकियां दी जा रही हैं कि अगर तुम हमारी अब कहीं शिकायत करोगे तो अपनी जान से भी हाथ धो बैठोगे हम बहुत डर भरा जीवन यापन कर रहे हैं
शिव प्यारी विश्वकर्मा पीड़ित
मदन कुमार विश्वकर्मा पीड़ित
टिप्पणियाँ