महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन 'वैष्णव जन तो....' पर 25 हजार बच्चे ने एक साथ गायन कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

 आलोचना एक्सप्रेस समाचर


छिंदवाड़ा/-महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन 'वैष्णव जन तो....' पर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड- महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन 'वैष्णव जन तो....' का जिले के स्कूलों एवं कॉलेजों के लगभग 25 हजार विद्यार्थियों ने एक साथ गायन कर छिन्दवाड़ा जिले का नाम एक माह के अंदर दूसरी बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया। मुख्यमंत्री श्री नाथ को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साउथ एशिया के प्रमुख अधिकारी श्री आलोक कुमार द्वारा इस गायन के गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र भेंट किया गया ।  


       कार्यक्रम के दौरान छिंदवाड़ा विकास पर आधारित फिल्म और महात्मा गांधी के छिंदवाड़ा प्रवास से संबंधित संस्मरण का प्रदर्शन किया गया। विश्व के 11 देशों की पद यात्रा करने वाले जय जगत यात्रा के स्पेनिश पदयात्री डॉ. हैरियर नियोन ने महात्मा गांधी की जय जगत यात्रा पर स्वरचित गीत 'जय जगत, जय जगत, जय जगत पुकारे जा' का हिंदी में गायन किया जिसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों और युवाओं ने दोहराया। पद्मश्री कवि डॉ. सुनील जोगी ने महात्मा गांधी के गीतों का गायन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित विद्यार्थियों में से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के छात्र श्री तनय सोनी और पी.जी.कॉलेज छिन्दवाड़ा की छात्रा कुमारी तुबा हयात खान ने महात्मा गांधी पर अपने विचार व्यक्त किये । गांधी प्रवास शताब्दी कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा विकासखंड स्तर पर महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित संपन्न प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में लगभग 100 बच्चे महात्मा गांधी की वेषभूषा में उपस्थित होकर महात्मा गांधी के सत्य अहिंसा और शांति का संदेश दे रहे थे ।   


      इस अवसर पर जिले के प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे, विधायकगण सर्वश्री सुनील उईके, विजय चौरे, नीलेश उईके, सोहनलाल वाल्मीकि व सुजीत सिंह चौधरी, पूर्व मंत्री श्री दीपक सक्सेना, म.प्र.राज्य अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री गंगा प्रसाद तिवारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओक्टे और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अमित सक्सेना सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुख्यमंत्री के उपसचिव श्री अनुराग सक्सेना, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री संजय श्रीवास्तव, कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय, अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही, एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री इच्छित गढ़पाले, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद चौरागढ़े और जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री जी.एल.साहू, सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी, पत्रकार तथा बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।     


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल