राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में  पुलिस प्रशासन टीम व प्रेस/मीडिया टीम के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया

आलोचना एक्सप्रेस समाचर


आज दिनाँक -12.01.2020 को स्थान - पुलिस लाइन ग्राउंड छिंदवाड़ा  में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में  पुलिस प्रशासन टीम व प्रेस/मीडिया टीम के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया  । मीडिया के जिले भर के  पत्रकार बंधुओं व स्थानीय पब्लिक व गणमान्य लोगों की  उपस्थिति में क्रिकेट मैच का सफल आयोजनहुआ ,  प्रेस/मीडिया टीम के कैप्टन श्री सचिन गुप्ता  व  पुलिस टीम के कैप्टन श्री मनोज कुमार राय के नेतृत्व  में मैत्री व सौहाद्रपूर्ण क्रिकेट मैच में  सर्वप्रथम प्रेस टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए मीडिया टीम की ओर सर्वाधिक जय वर्मा ने अर्धशतक बनाते हुए 54 रनों की पारी खेली  इसके जबाबी में पुलिस टीम की ओर से पुलिस टीम के कैप्टन श्री मनोज कुमार राय व उपकप्तान श्री शशांक गर्ग द्वारा ओपनिंग बल्लेबाजी प्रारंभ करते हुए पुलिस क्रिकेट टीम को  6 विकेट से मीडिया टीम को पराजित किया । क्रिकेट मैच में सर्वाधिक रन 49 रन पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय द्वारा बनाए गए  , आरक्षक रविन्द्र ने भी 44 रनों की पारी खेली , टीआई श्री राजेश चौहान कुंडीपुरा द्वारा विजयी चौका लगाया गया  ।जिले के प्रेस/ मीडिया के जिला  प्रमुख व गणमान्य श्री  रत्नेश जैन  ,श्री दुबे जी व श्री आर एस वर्मा जी  द्वारा शानदार कॉमेंट्री  करते हुए सभी दर्शकों को आनंदित किया   , मैच उपरांत जिला प्रशासन/क्रिकेट टीम प्रमुख श्री मनोज कुमार राय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशांक गर्ग द्वारा समस्त पत्रकार साथीयो  व को अपना बहुमूल्य समय देने ,अच्छे स्वास्थ्य व तनाव  रहित रहने के ऐसे आयोजन करते रहने के साथ , मैच के उपविजेता  स्वरूप ट्रॉफी प्रदान करते हुए मैच में दोनों टीमों द्वारा अच्छे प्रदर्शन  करने से  क्रिकेट मैच  में दोनों ही विजेता होने का संदेश दिया ,  पुलिस टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने से पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय सर को मैन ऑफ द मैच  श्री रत्नेश जैन  जी   द्वारा दिया गया व साथ ही   प्रेस/ मीडिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले को श्री जय वर्मा को पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय सर द्वारा मैन ऑफ द मैच देने के साथ ही युवा  जय वर्मा को  प्रेस/ मीडिया  व अच्छा क्रिकेट खेलने से दोनों ही क्षेत्रों में अच्छे भविष्य के लिए  प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दियागया ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल