संशोधन कानून को लेकर जन जागरूकता अभियान के तहत छिंदवाड़ा पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

आलोचना एक्सप्रेस


 


*राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी नागरिकता संशोधन कानून के जनजागरण का करेंगे शुभारंभ*
 संशोधन कानून के जनजागरण के लिये आगामी 6 जनवरी को जनसंपर्क अभियान घर-घर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा । भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी सुबह 11 बजे अमित ठेंगे चौक (मानसरोवर काम्प्लेक्स) से कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे ।
नागरिकता संशोधन कानून के लिये परासिया रोड स्थित पूजा लाॅन में प्रबुद्धजन संगोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है ।
 *दिनांक 6 जनवरी, दिन सोमवार को दोपहर 3 बजे* आयोजित संगोष्ठी को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी संबोधित करेंगे । संगोष्ठी में विभिन्न वर्गो के प्रभारी बनाये गये है । 
प्रबुद्धजनों को आमंत्रण और पम्पलेट के माध्यम से भी जानकारी दी जा रही है । जिले के कलाकार, खिलाड़ी, समाजसेवक, चिकित्सक, वकील, एनजीओ.,सीए, उद्योगपति, सेवानिवृत्त अधिकारी, महिला क्लब, शिक्षिका, समाजसेवी, पत्रकार, समाजों के अध्यक्ष सहित समाज के प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया जा रहा है जिन्हें नागरिकता संशोधन कानून से अवगत कराया जायेगा



       


संशोधन कानून को लेकर जन जागरूकता अभियान के तहत छिंदवाड़ा पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सीएए कानून को लेकर को लेकर मीडिया से चर्चा की। इसके साथ ही साथ एमपी के सीएम कमलनाथ द्वारा पिछले दिन कैलाश विजयवर्गीय के लिए माफिया वाले दिए बयान पर विजयवर्गीय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे कमलनाथ के प्रमाण की आवश्यकता नही है,वो तो बस इतना बता दें उनका फंड मैनेजमेंट करने वाला उनका भांजा रतुल पूरी कहां है और रक्षा सौदों में कमीशन खाने वाले राष्ट्रभक्त हैं या माफिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल