उभेगांव -/खुलेआम बिक रही अवेध शराब/ *जगह-जगह फहेला है कुचियों का मकड़जाल
आलोचना एक्सप्रेस समाचार
*खुलेआम बिक रही अवेध शराब*
*जगह-जगह फहेला है कुचियों का मकड़जाल*
*उभेगांव@*
उभेगांव में इन दिनों खुलेआम शराब की तस्करी की जा रही हैं, जगह-जगह कुचियों का मकड़जाल फहेला हुआ है रोज दर्जनों कुचियों में तस्कर द्वारा शराब की पेटी छोड़ी जा रही हैं, उभेगांव,गोंदरा,राजना,सामरबोह,नीलकंठी, पर्सगांव,सहित दर्जनों गांवों में ठेकेदार के गुर्गो द्वारा खुलेआम टू व्हीलर से शराब की तस्करी की जाती है,पुलिस प्रशासन की कार्यवाही नही होने से इन दबंगो के हौसलें बुलंद हैं जिससे चोरी, डकैती, हत्या जेसी घटनाये होना आम बाते हो गई है,ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन की साठ-गांठ के चलते कार्यवाही नही होती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगायी है कि जल्द से जल्द शराब कारोबारियों पर कार्यवही की जाये जिससे समाज में हो रहे अपराध पर अंगकुश लग सके।
"स्कूल से 50 मीटर की दुरी पर संचालित है कुचिया-
शासकीय स्कूल से महेज 40-50 मीटर की दुरी पर अभेद्य शराब की कुचिया संचालित है , शराब के नशे में शराबियो द्वारा आये दिन झगड़े, गाली-गलौज करना आम बात हो गई हैं, जिससे छात्रों की पढाई लिखाई प्रभावित हो रही है।
"टू व्हीलर से होती हैं सप्लाई -
उभेगांव सहित आस-पास के गांवों में ठेकेदार के गुर्गे द्वारा दंबगई से रोज 4 से 5 पेटी शराब की टू व्हीलर से खुलेआम तस्करी करते है। इन दबंगों को पुलिस प्रशासन का खोफ तक नही हैं।
टिप्पणियाँ