चौरई के यश मेमोरियल स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने आज विधायक कार्यालय में पहुँचकर विधायक चौधरी सुजीतसिंहजी का आभार व्यक्त किया
अभिभावकों ने जताया विधायक के प्रति आभार।
चौरई के यश मेमोरियल स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने आज विधायक कार्यालय में पहुँचकर विधायक चौधरी सुजीतसिंहजी का आभार व्यक्त किया साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। ज्ञात हो चौरई के यश मेमोरियल स्कूल के प्रबंधकों की घोर लापरवाही चलते कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले 45 छात्रों की परीक्षा शुल्क समय पर जमा होने के कारण परीक्षा के प्रवेश पत्र नहीं आ पाये थे इस कारण 45 बच्चों का साल खराब होने की स्थिति बन गई थी। 28 तारीख की देर शाम अभिवावकों के माध्यम से विधायक श्री चौधरी को इसकी जानकारी मिली। विधायक श्री चौधरी ने जानकारी लगते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं सांसद श्री नकुलनाथ व शिक्षा मंत्री के संज्ञान में लाकर उनके माध्यम से तत्परता से इसका निराकरण करवाया। इस अवसर पर अभिवावकों में श्याम मालवीय, पीर अली अंसारी, उमेश रघुवंशी, महेंद्र राय, संतोष वर्मा, अमिताभ राऊत, भुजेन्द्र शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ