चौरई नगर के 45 विद्यार्थी नियमित परीक्षार्थी के रूप में दे सकेंगे दसवीं की परीक्षा*
*चौरई नगर के 45 विद्यार्थी नियमित परीक्षार्थी के रूप में दे सकेंगे दसवीं की परीक्षा*
*छिंदवाड़ा।* मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ एवं सांसद श्री नकुल नाथ के विशेष प्रयासों से जिले के चौरई नगर के 45 विद्यार्थी परीक्षा केंद्र उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में नियमित परीक्षार्थी के रूप में दसवीं की परीक्षा दे सकेंगे । इसके लिये सभी 45 विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं तथा उन्हें परीक्षा केंद्र तक लाने और ले जाने के लिए बस की व्यवस्था भी कर दी गई है।
अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही ने बताया कि जिले के चौरई नगर में अशासकीय विद्यालय यश मेमोरियल हाई स्कूल के संस्था प्रबंधन की लापरवाही के कारण दसवीं की परीक्षा से 45 छात्र वंचित हो रहे थे। मुख्यमंत्री श्री नाथ एवं सांसद श्री नाथ द्वारा तत्काल विद्यार्थियों की इस समस्या का संज्ञान लेते हुए इस समस्या का समाधान कराया गया। उन्होंने बताया कि कोई भी छात्र परीक्षा से वंचित नहीं रहेगा।
टिप्पणियाँ