छिंदवाड़ा, अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुए साइकिल रैली एवं नाट्य मंचन... ऐसे हुआ पोषण पखवाड़े का शुभारंभ.
आलोचना एक्सप्रेस छिंदवाड़ा
ऐसे हुआ पोषण पखवाड़े का शुभारंभ....
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुए साइकिल रैली एवं नाट्य मंचन...
छिन्दवाडा/ 08 मार्च अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में विभिन्न कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित किये गए। प्रातः 6 बजे सायकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें शहर के युवा गुलाबी शर्ट एवं रिबन बांधकर सायकिल से निकले । यह सायकिल रैली शहर के विभिन्न मार्गों से निकलकर 20 किलोमीटर का सफर तय करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के ग्रह ग्राम शिकारपुर में महिला एवं बाल विकास द्वारा आयोजित समारोह में पहुँची।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंग नागेश और जिला कार्यक्रम अधिकारी कल्पना तिवारी रिछारिया के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित सभी महिलाओं को गुलाबी रिबन बांधकर महिला दिवस की बधाई दी गई । इसके पश्चात 8 मार्च से 22 मार्च तक चलने वाले पोषण पखवाड़े की जानकारी देते हुए पौष्टिक पकवानों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का आकर्षण का केंद्र किरदार संस्थान छिंदवाड़ा द्वारा प्रस्तुत नाट्य मंचन रहा । जिसमे बालिका द्वारा अत्यंत संघर्ष एवं घर की विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए सफलता को प्राप्त करना था । नाटक में कला समन्वय संस्था के अध्यक्ष डॉ.पवन नेमा ने किया तथा निर्देशन युवा रंगकर्मी ऋषभ स्थापक ने किया । श्री दीपक मालवी, सोनम डेहरिया, पल्लवी साहू की भूमिकाओं ने सोचने पर मजबूर किया तो श्री प्रदीप वंदेवार ने भी अच्छा प्रदर्शन किया । कार्यक्रम में ग्राम शिकारपुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मोहखेड़ के बाल विकास अधिकारी श्री बालकराम साहू, सेक्टर पर्यवेक्षक ऋतु कुडापे सहित सरपंच एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ