छिंदवाड़ा / कोरोना वायरस से बचाव की सलाह ,कोरोना वायरस पर वीडियो कॉन्फ्रेंस संपन्न
आलोचना एक्सप्रेस
राज्य शासन के मुख्य सचिव श्री एस.आर.मोहंती और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्रीमती पल्लवी गोविल जैन द्वारा आज भोपाल से वीडियो कांफ्रेंस में कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव की कार्ययोजना के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये । इन दिशा निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में निर्देश दिये गये कि जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां और संबंधित सामग्रियां रखें । साथ ही सभी सहयोगी विभागों के समन्वय और सहयोग से इस रोग से बचने के लिये सामूहिक प्रयास से लोगों को जागरूक करें । वीडियो कांफ्रेंस में पुलिस महानिरीक्षक श्री मिथिलेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ.प्रदीप मोजेस, नगर निगम आयुक्त श्री इच्छित गढ़पाले, सिविल सर्जन डॉ. श्रीमती पी.गोगिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एल.एन.एस.उईके, आर.एम.ओ., मीडिया अधिकारी, डीपीएम और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मोजेस ने बताया कि हाल ही में चीन के हुबई राज्य के वुहान शहर में एक नये प्रकार का कोरोना वायरस नोवेल कोरोना वायरस से निमोनिया के प्रकरण पाये गये है। इस वायरस से सामान्य सर्दी, खांसी, एम.इ.आर.एस. व एस.ए.आर.एस. जैसी गभीर बीमारियां होती हैं। इस कोरोना वायरस से बुखार आना, सिर दर्द, नाक बहना, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, खांसी, गले में खराश, सीने में जकडन आदि के लक्षण दिखाई देते है । इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति के खुली जगह में छींकने, खांसने, संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, गले लगाने और संक्रमित जगह से संपर्क में आने के बाद बिना हाथ धोये अपनी आँख, मुंह व नाक को छूने से यह वायरस फैलता है । इस वायरस के संक्रमण के खतरे को कम करने के लिये प्रभावित व्यक्तियों को अपने हाथ साबुन और पानी या अल्कोहलयुक्त हैंड रब से साफ करना चाहिये, खांसते या छींकते हुये अपनी नाक और मुह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढकना चाहिये । जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हो उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचना चाहिये । मीट और अंडों को अच्छे से पकाना चाहिये एवं जंगली व खेतों में रहने वाले जानवरों के साथ असुरक्षित संपर्क नहीं बनाना चाहिये । उन्होंने सलाह दी है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिये संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचे, नियमित रूप से दिन में कई बार हाथों को साबुन व साफ पानी से धोये, बिना हाथ धोये अपनी आँख, मुंह व नाक को नहीं छुए तथा संक्रमित सामग्रियों के संपर्क में आने के बाद आंख या नाक छूने से बचे । साथ ही सावधानियां अपनाकर स्वयं को सुरक्षित रखें।
टिप्पणियाँ