आओ मिलकर दिया जलाए। एक दिया देश के नाम
आलोचना एक्सप्रेस समाचार
*🔥आओ मिलकर दिया जलाए🔥* एक दिया देश के नाम
आलोचना न्यूज़::-- इस समय सम्पूर्ण विश्व सहित हमारा देश संकट के दौर से गुजर रहा है कोरोना वायरस रूपी दानव देश के कोने कोने तक पहुंच गया है ऐसे में हम सब के लिए आवश्यक है कि शासन-प्रसाशन के नियमों का पालन कर घर पर ही रहे और स्वछता का ध्यान रखे साथ ही मास्क,सेनेटाइजर,साबुन का उपयोग करे सम्पूर्ण विश्व को अपनी चपेट में ले चुके अदृश्य रहस्मय रोग कोरोना जो कि एक ऐसे संक्रमित विषाणु के संपर्क में आने से फैलता है जो व्यक्ति इस रोग से ग्रसित है कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना चाहिए साथ ही कोरोना एक महामारी बन चुका है ऐसे में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सम्पूर्ण भारत को लॉकडाउन कर घर मे सुरक्षित रहने की अपील कर घर से बाहर नही निकलने का आव्हान किया है और प्रधानमंत्री किसी अविभावक की तरह समय समय पर टीवी-रेडियो में आकर आम जन से कोरोना वायरस से डरने नही लड़ने के लिए प्रेरित कर रहे है पिछली बार जब पीएम ने कहा था कि कोरोना वायरस से लड़ रहे हमारे देश के डॉक्टर,नर्स,सफाईकर्मी,मीडियाकर्मियों,सब्जी,फल,दूध वाले,पुलिस,सेना के जवान आदि के लिए अपने घर पर थाली,गिलास,शंख,ताली आदि बजाकर इन जांबाजों को नमन करना है तो सम्पूर्ण भारत एक हो गया था पूरा भारत अदभुद ध्वनी से गुंजायमान होगया था ठीक वैसे ही अब प्रधानमंत्री मोदी ने फिर से आव्हान करते हुए 5 अप्रेल दिन रविवार को रात्रि 9:बजे 9 मिनट तक अपने घरों में दिया,मोमबत्ती,टॉर्च,लालटेन,मोबाईल की फ्लैश लाईट आदि जलाकर एक सकारात्मक संदेश देने का आव्हान किया है अतः अपने प्यारे प्रधानमंत्री जी के कह अनुसार आप भी अपने घर पर सारी लाइट बन्द कर सिर्फ दिया जलाए और नकारात्मकता को हटाकर सकारात्मक सोच के साथ...*
*...😊आओ मिलकर दिया जलाए🔥*
चंचलेश साहू
टिप्पणियाँ