चौरई :-- छिंदवाड़ा जिला में कोरोना को देखते हुए बहरी व्यक्ति का गांव कुंडा, उमरिया मुआरी में आने से किया मना जिससे कोरोना से बच सके ।
आलोचना एक्सप्रेस
छिंदवाड़ा
चौरई :-- छिंदवाड़ा जिला में कोरोना को देखते हुए बहरी व्यक्ति का गांव में आने से किया मन जिससे कोरोना से बच सके ।
इसी को देखते हुये ग्राम उमरिया इसरा में भी लोगो ने गांव के अन्दर प्रवेश किया बर्जित जिसमे गांव के सतीश वर्मा( गुरदेव कम्प्यूटर के संचालन) के लोगो को जगरूप कराया यव गांव के लोगो यव पुलिस प्रशासन की मदद से बाहरी लोगों को आने से रोक जा रहा है
इसी के साथ ग्राम पंचायत मुआरी में भी रोड़ पर लकड़ी यव पत्थर रखा गया यव भरी तेज धूप में भी लोगों को रोका जा रहा है जिससे कि महामारी से गांव को बचा सके
ग्राम कुंडा के जंनपद सदस्य अनिल जैन जी , ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आकाश मालवी जी ग्राम सचिव, नर्स , आंगनवाड़ी सहायक, कार्यकर्ता के द्वारा महामारी से बचने के लिये गरीबो को मास वितरण किया गया एवं अपने आस पास साफ सफाई रखने को कहा।।
चौरई से संकराम वर्मा की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ