छिंदवाड़ा चौरई :-- आज जनपद पंचायत चौरई के ग्राम पंचायत राजलवाडी के ग्राम खुटिया में आमझिरी रोड़ ओर राजलवाड़ी रोड़ ,की दोनों सीमाओं को सील किया गया।
आलोचना एक्सप्रेस समाचार
छिंदवाड़ा
चौरई :-- आज जनपद पंचायत चौरई के ग्राम पंचायत राजलवाडी के ग्राम खुटिया में आमझिरी रोड़ ओर राजलवाड़ी रोड़ की दोनों सीमाओं को सील किया गया और बाहरी व्यक्तिओं के ग्राम पंचायत राजलवाडी के ग्राम खुटिया में प्रवेश करने के लिए सक्रिय मना किया गया और ग्रामीणों को शोषल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए वह घर पर ही रहने के लिए निवेदन किया गया।
जिसमे ग्राम के रोहणी जंघेल (पूर्व सरपंच) , डॉ बलवनसिंह नागोतिया ,राजाराम वर्मा (ठेकेदार& पत्रकार), रामनाथ जंघेल (शिक्षक),लेखराम वर्मा ,संकराम वर्मा (पत्रकार) ,रामप्रकाश वर्मा (वर्मा कम्प्यूटर संचालक) ,राजा नागोतिया, शिवकुमार वर्मा आदि व्यक्ति उपस्थित रहे ।।
चौरई से संकराम वर्मा की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ