छिंदवाड़ा चौरई :-- चाँद नगर पालिका के अंर्तगत आने वाला ग्राम पिपरिया भाड़ में छिंदवाड़ा से 7 लोगो की आने की खबर से गांव में मची सनसनी
आलोचना एक्सप्रेस समाचार
छिंदवाड़ा
चौरई :-- चाँद नगर पालिका के अंर्तगत आने वाला ग्राम पिपरिया भाड़ में छिंदवाड़ा से 7 लोगो की आने की खबर से गांव में मची सनसनी गांव के लोगो के ने पुलिस को कॉल किया खबर मिलते हु पुलिस प्रशासन ने समझ कर उन्हें छिंदवाड़ा भेज दिया व जिसके घर आये थे उन्हें चौरई जाँच करने के किये भेजा गया जिसमें पुलिस प्रशासन ने गांव के कुछ लोगो ने लड़ाई में माहौल बना लिया था जिसमें पुलिस प्रशासन ने अपनी सुरक्षा के लिए लड़ी की मदद लेना पड़ा
छिंदवाड़ा से आये लोगो जो कि मालवी थे जिसके घर आये थे वह सास ससुर लगते है उनके जाने के बाद घर मे रहने वाले तीन सूरज ,सानू, सुनीता को चौरई रीना उईके PGDCHC मुम्बई ने भेजा जो भारत सरकार एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ट्रेनिंग यव रिसर्च सेंटर मुम्बई वर्तमान में सब सेंटर हरनाखेड़ी चाँद में 25/3/2020 से 10/4/2020 तक रखा है
चौरई से संकराम वर्मा की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ