छिंदवाड़ा चौरई::-खेत में लगी आग ,चौरई के समीप 1 किलोमीटर की दूरी में स्थित ग्राम चंदवारा खेतों की कटाई के बाद लगी अचानक आग के कारण 3-4 एकड़ खेत जला
*ब्रेकिंग न्यूज़* आलोचना एक्सप्रेस
*छिंदवाड़ा चौरई*
*खेत में लगी आग चौरई के समीप 1 किलोमीटर की दूरी में स्थित ग्राम चंदवारा खेतों की कटाई के बाद लगी अचानक आग के कारण 3-4 एकड़ खेत में लगी आग लगने के कारण किसानों की कटी हुई फसल किसान द्वारा निर्मित खिरयान मे राखी कटी हुई फसल आग बुझाने पहुंचे आस-पड़ोस के किसान पहुंचे आग में काबू ना पाते हुए किसानों द्वारा तुरंत फायर विकेट बुलाया गया*
*परंतु समय देखते हुए फायर विकेट के ना पहुंचने पर किसानों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया जिसके चलते आग पर काबू न पाते हुए स्थानीय किसानों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था कुछ देर बाद फायर विकेट पहुंचते ही आग पर काबू पाया गया*
चौरई थाना प्रभारी मुकेश दिवेदी वा तहसीलदार राय सिंह कुशराम घटनास्थल पर अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर फायर विकेट के द्वारा काबू में किया गयाआग बुझाने आए फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर आग से जूझ कर लोग जोकि अपने अपने घर लौट रहे थे तभी अचानक वहां थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी भी पहुंचे
चौरई से संकराम वर्मा की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ