छिंदवाड़ा:- ओबीसी महासभा भी जरुरतमंदो की मदद करने में लगातार सक्रिय होकर कर रहे मदद।
आलोचना एक्सप्रेस समाचार
छिंदवाड़ा:- ओबीसी महासभा भी जरुरतमंदो की मदद करने में लगातार सक्रिय होकर कर रहे मदद
छिंदवाडा - कोरोना जैसी महामारी के इस संकट के समय में लगातार ओबीसी युवा महासभा छिंदवाडा सामाजिक संगठन भी लगातार दिन प्रतिदिन मदद करने में आगे आ रहा है और आगे आकर गरीब और जरूरत मद की मदद करने में जुटा है प्रतिनिधि कभी मास्क का वितरण तो कभी चाय नाश्ता का वितरण ऐसे ही आज से भोजन वितरण की शुरुआत कर चुका है इसी तारतम्य में आज फुकट नगर,नोनिया कर्बल,माखनलाल चतुर्वेदी वार्ड, कृष्णा नगर के झुग्गी, झोपड़ी के परिवारों को सुबह और शाम 1 दिन की भोजन की व्यवस्था की गयी है इस अवसर पर ओबीसी युवा महासभा के प्रदेश सयोंजक दीपक बंदेवार, प्रदेश संगठन मंत्री कपिल सोनी,पलक डेहरिया पीहू समाज सेवी,ज्योति गोहिया,विधानसभा अध्यक्ष अखिल सूर्यवंशी ,यीशु डेहरिया,सुमित नागवंशी, विनय बंदेवार, राधे पटेल, मनोज भैया,मोनू बंदेवार,अजय सूर्यवंशी सहित अन्य पदाधिकारी सम्म्लित हुए औऱ इन पदाधिकरियो ने घर में ही रहने की अप्रील भी की ओर साथ ही शासन प्रशासन के दिए गए निर्दश का पालन करने की भी अप्रील भी की ।
टिप्पणियाँ