दीनदयाल रसोई के माध्यम से सामाजिक संगठन  व दानदाता जरूरतमंदों को दे रहे है सहयोग

 


दीनदयाल रसोई के माध्यम से सामाजिक संगठन


 व दानदाता जरूरतमंदों को दे रहे है सहयोग


छिन्दवाडा- अनुविभागीय दंडाधिकारी छिन्दवाड़ा द्वारा जानकारी दी गई है कि हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड छिन्दवाड़ा इकाई द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से विभिन्न जरूरतमंदों एवं निराश्रितों के लिये लाइफबॉय साबुन 900 नग, मास्क 1500 नग, हेण्ड सेनीटाईजर 100 मि.ली. 150 नग, लाइफबॉय हेण्डवॉश 400 मि.ली. 20 बॉटल, ग्लबस 200 नग एवं खाद्य सामग्री एक क्विंटल चावल, तेल 16 लीटर उपलब्ध कराया गया । उक्त सामग्री का वितरण विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को निरंतर किया जा रहा है । हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड से प्राप्त हो रहे निरंतर सहयोग के लिये जिला प्रशासन आभार व्यक्त करता है । पूरनलाल राजलानी द्वारा 25 किलो तुअर दाल, सर्कस में रूके हुये जरूरतमंद परिवार को बांटने के लिये प्रदान किया गया । सेक्रेड हॉर्ट कान्वेंट छिन्दवाड़ा द्वारा 25 हजार रूपये की किराना सामग्री के 50 कॉम्बो पैक जरूरतमंद परिवार को बांटने के लिये जिला प्रशासन को प्रदान किया गया । लोकतंत्र सेनानी संघ छिन्दवाड़ा की ओर से अजय औरंगाबादकर प्रदेश सचिव लोकतंत्र सेनानी संघ, मोहन रोड़े जिला सचिव, दीनदयाल मोहने सदस्य द्वारा जिला प्रशासन को 4 हजार मास्क गरीब बस्तियों में वितरण के लिये प्रदान किये गये ।


      इसी प्रकार दीनदयाल रसोई में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना द्वारा एक लाख रूपये,  समीर भट्टाचार्य द्वारा 21 हजार रूपये, जय श्री द्वारा 500 रूपये, खेमचंद संचेती द्वारा 2100 रूपये, तारण तरण संस्कृति महिला मंडल द्वारा 3 हजार रूपये, राज इण्डस्ट्रीज द्वारा 11 हजार रूपये, आलोक जैन सी.ए. द्वारा 5 हजार रूपये,  नवल टेकरे द्वारा 2500 रूपये, विराज ठाकुर द्वारा 11 हजार रूपये,  अंशुल पहाड़े और मित्र (बच्चो द्वारा) द्वारा 150 रूपये, श्री राजू दुबे द्वारा एक टीन तेल, श्री आदित्य नाहर नाहर गैस एजेंसी द्वारा 5 गैस सिलेण्डर, मेसर्स आशुतोष ट्रेडर्स द्वारा 25 कि.ग्रा. आटा, मिन्दु फाउंडेशन द्वारा 71 हजार रूपये,  सुजेश आर्य द्वारा एक हजार रूपये, स्व.शारदा शर्मा की स्मृति में 1100 रूपये, दीपक खण्डेलवाल द्वारा 5100 रूपये और स्व.राधेश्याम की स्मृति में 11 हजार रूपये की सहयोग राशि प्रदान की गई ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल