जुन्नारदेव/कटकुही::-- जुन्नारदेव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कटकुही में ग्राहक सेवा केंद्र भी कोरोना के इस संकट में लोगों की मदद कर रहा है।
आलोचना एक्सप्रेस समाचार
छिंदवाड़ा
जुन्नारदेव/कटकुही::-- जुन्नारदेव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कटकुही में ग्राहक सेवा केंद्र भी कोरोना के इस संकट में लोगों की मदद कर रहा है
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक कैलाश महलवंशी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के संचालक रवि आम्रवंशी ।
ग्राम कटकुही के क्षेत्र अंतर्गत लगभग 15 से 20 गांव आते हैं जहां ग्रामीण मजदूर एवं ग्रामीण लोग अपने बैंक से पैसा निकालने में काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता था लेकिन ग्राम कटकुही में ग्राहक सेवा केंद्र के होने से ग्रामीण मजदूर एवं ग्रामीण
लोग अपनी मजदूरी का पैसा ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से निकाल पा रहे हैं जिससे उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण एवं जीवन यापन करने में काफी मदद मिल रही है इस महामारी कोरोना वायरस के संकट में ग्राहक सेवा केंद्र भी अपना दायित्व अच्छे से निभा रहा है।
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पूरी तरह हैंड सेनीटाइजर का इस्तेमाल एवं सोशल डिस्टेंसी ,सामाजिक दूरी का पूर्णता पालन कर रहे।
चंचलेश साहू
आलोचना एक्सप्रेस
टिप्पणियाँ