श्री राम करेंगे कोरोना वायरस का विनाश । पहले अहिरावण का विनाश अब करेंगे कोरोना वायरस का विनाश
आलोचना एक्सप्रेस समाचार
रामनवमी पर विशेष
श्री राम करेंगे कोरोना वायरस का करेंगे विनाश ।
पहले अहिरावण का विनाश अब करेंगे कोरोनावायरस का विनाश
2 अप्रैल को भगवान श्री राम जन्म उत्सव में आप अपने घर में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए घर में उपवास करें शाम को दो दीपक श्री राम श्री राम के नाम से दीपक जलाएं और भगवान श्री राम से प्रार्थना करें की इस समय जो देश के आपत्ति आई हुई है और कोरोनावायरस के चलते हुए लोग परेशान हो रहे हैं प्रभु आपसे प्रार्थना है की जिस प्रकार आपने अहिरावण का विनाश किया है उसी प्रकार आप कोरोना वायरस का भी अंत कर दें जिससे देश में सुख शांति बनी रहे आप सभी से निवेदन है कि श्री राम के जन्म उत्सव पर आप सभी घर में ही श्री राम की पूजा-पाठ आराधना करें
हम सब जानते हैं कि भगवान श्री राम के जन्म उत्सव के नाम लेते ही कोरोना वायरस अंत हो जाएगा हमें पैरों पर विश्वास है
भगवान श्री राम से उन लोगों के लिए भी करें प्रार्थना
भगवान श्रीराम से उन लोग के लिए प्रार्थना करें जो हमारे लिए 24 घंटा सेवा दे रहे हैं डॉक्टर पुलिस सफाई कर्मचारी एवं जो देश के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनके लिए भगवान श्रीराम से प्रार्थना करें कि हमेशा उनका परिवार में सुख एवं शांति बनी रहे
प्रभु श्री राम समाज में
जिस प्रकार सतयुग में जन्म लिया था उसी समय आसपास क्षेत्रों में राक्षस दानों डर कर भाग गए थे उसी प्रकार अब कलयुग में 2 अप्रैल को भगवान श्री राम का जन्म होगा और कोरोना वायरस जैसी वायरस का अंत होगा
प्रभु श्री राम ने समाज में. वन्यश्रम व भेदभाव को दूर किया है समाज अंतिम पंक्ति के लोग तथा भील आदिवासी इतना ही नही वन्य जीवन को भी एक अच्छा खासा स्थान दिया था किंतु जो भी समाज के दुश्मन थे उनका संपूर्ण
विनाश किया उसी प्रकाश कोरोना वायरस भी मानवता को नष्ट करने पर तुला है इसे भी प्रभु श्री राम. पूर्णत नष्ट करें और मानव जीवन को नवजीवन प्रदान करें
आप लोगों से निवेदन हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम हैं सब भाई भाई हम सभी लोग 2 अप्रैल को भगवान श्री राम के जन्म उत्सव पर घर के बाहर दो दीपक जलाएं 🙏
.....
श्री राम जय श्री राम🙏🙏🙏🙏
टिप्पणियाँ